सिवनी। विदेश यात्रा से लौटे तीन परिवारों की जानकारी लगते ही हरकत में आए प्रशासनिक अमले ने स्वास्थ्य विभाग की टीम बनाकर तीनों परिवारों को हाउस आइसोलेशन पर रखा है। एहतियात के तौर पर इनकी जांच की गई है। हालांकि प्रारंभिक जांच में तीनों परिवार में किसी को भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं।
14 दिन तक कमरे में रहेंगे बंद
जिला अस्पताल में पदस्थ टीकाकरण अधिकारी डॉ एचपी पटेरिया ने बताया कि मुख्यालय के छिंदवाड़ा चौक निवासी गोपाल सनोडिया अपनी पत्नी व बच्चे, छिंदवाड़ा चौक के पास रहने वाले आशीष अग्रवाल अपनी पत्नी व छपारा के सुशील गोयल भी अपनी पत्नी के साथ इटली की यात्रा पर गए हुए थे।
इनके वापस आने की सूचना पर कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर सभी को हाउस आइसोलेशन पर रखा गया है। 14 दिनों तक तीनों परिवार कमरे में बंद रहेंगे। इस दौरान वे अपने परिवार के अन्य सदस्यों से नहीं मिल सकेंगे। फिलहाल तीनों परिवारों में कोरोना वायरस के कोई भी लक्षण नहीं मिले हैं।
बनाई गई है टीम
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ पटेरिया ने नईदुनिया से चर्चा के दौरान बताया कि तीनों परिवार की जांच व निगरानी के लिए टीम बनाई गई है। तीनों परिवारों को क्या क्या सावधानियां बरती जानी है इससे अवगत करा दिया गया है।
तीनों परिवारों में कोरोना वायरस का अटैक हुआ है या नहीं यह 14 दिनों में पता चल जाएगा। इस दौरान सर्दी जुखाम, बुखार आदि अन्य प्रतिक्रिया होती है तो इसकी सूचना टीम में शामिल डॉ दीपक अग्निहोत्री व डॉ बांद्रे को तत्काल देने परिवार के सदस्यों से कहा गया है। यदि तीनों परिवार में किसी को भी कोरोना वायरस के लक्षण मिलते हैं तो इनका आगे का इलाज किया जाएगा।
वापस लौटकर कर रहे थे दुकान का संचालन
जानकारी के मुताबिक विदेश यात्रा पर गए तीनों परिवार के सदस्य 27, 28 फरवरी को वापस लौट गए थे। लौटकर आने पर सभी अपनी अपनी दुकानों का संचालन कर रहे थे। इसी दौरान प्रशासन को तीनों के विदेश से लौटने की सूचना लगी तब एहतियात के तौर पर तीनों को हाउस आइसोलेशन पर रखे जाने की कार्रवाई की गई है।
डॉक्टर की टीम को इन परिवार के सदस्यों ने बताया है कि मुंबई में उनके साथ सफर कर रहे कुछ लोगों को कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर वहीं रोक लिया गया। साथ ही तीनों परिवार के किसी भी सदस्य को कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिलने पर वापस आने की इजाजत दी गई। इसी कारण वे अपनी दुकान का संचालन कर रहे थे।
Posted By: Sandeep Chourey