चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान MS Dhoni ने आईपीएल 2020 के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी हैं। वैसे तो चेन्नई सुपर किंग्स CSK का आधिकारिक ट्रेनिंग शिविर 19 मार्च से शुरू होगा लेकिन MS Dhoni के चेन्नई पहुंचने से सरगर्मी तेज हो गई है। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने एक वीडियो जारी किया जिसमें सीनियर खिलाड़ी Suresh Raina अपने कप्तान MS Dhoni को गले लगाकर उन्हें Kiss करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।
MS Dhoni ने जुलाई 2019 के बाद पहली बार ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया जब वे सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स के अभ्यास सत्र में शामिल हुए। उन्होंने इस दौरान जमकर बल्लेबाजी की और खुलकर बड़े स्ट्रोक्स भी लगाए। इस दौरान एम चिदंबरम स्टेडियम में मौजूद सैकड़ों दर्शकों ने MS Dhoni की जमकर हौसला-अफजाई की। Suresh Raina भी लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने CSK को तीन बार आईपीएल चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में सुरेश रैना दीवार पर लगी अपने फ्रेंचाइजी के यादगार क्षणों के फोटोज को देखते हुए नजर आते हैं। इसी बीच अचानक महेंद्रसिंह धोनी वहां पहुंच जाते हैं जिन्हे देखकर रैना उन्हें गला लगा लेते हैं। धोनी इस दौरान उनकी पीठ थपथपाते हैं जबकि रैना उन्हें गले पर Kiss कर लेते हैं।
सुरेश रैना और महेंद्रसिंह धोनी आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। रैना सबसे ज्यादा 193 मैच खेलकर 33.34 के औसत से 5412 रन बना चुके हैं। वे इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली के बाद दूसरे क्रम पर हैं। धोनी 190 मैचों के साथ सबसे ज्यादा मैचों के मामले में दूसरे क्रम पर हैं। वे इस दौरान 42.20 की औसत से 4432 रन बना चुके हैं। वे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सातवें क्रम पर हैं।