Katrina Kaif ने IIFA 2020 की press conference में जो ड्रेस पहनी वो चर्चा में है। इसकी दो वजह हैं। एक तो यह कि इस ड्रेस के लिए कटरीना कैफ ने एक लाख रुपए से ज्यादा रकम खर्च की। चर्चा का कारण यह भी है कि इतने पैसे खर्च करने के बाद भी कटरीना कैफ ने वो ड्रेस खरीदी जो Amy Jackson पिछले महीने हुए एक इवेंट में पहन चुकी हैं। ऐसे में कटरीना को वो वाह-वाही नहीं मिल पाई जिसकी कल्पना उन्होंने इस ड्रेस का खरीदते वक्त की होगी। अब तो वो कुछ जगह इसके लिए ट्रोल भी हो रही हैं।
आईफा के नया संस्करण बेहद करीब है। इस बार यह मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल में होने वाला है। इवेंट में महीनाभर भी नहीं शेष है। इन अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन घोषित हुए हैं और मुंबई में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कटरीना कैफ, कार्तिक आर्यन और दीया मिर्जा पहुंचे।
इस कॉन्फ्रेंस में कटरीना कैफ ने फिगर-हगिंग ब्लैक ड्रेस पहनी थी। इसकी कीमत करीब 1.02 रुपए है। ब्रांड रेसारियो ने इस बनाया है। इस ड्रेस के साथ कटरीना ने अपना मेकअप कम से कम रखा था। वो वाकई इसमें अच्छी लग रही थीं।
जैसे ही इस इवेंट के फोटो जारी हुए, सोशल मीडिया पर लोगों ने बातें शुरू कर दी कि लगभग दस दिन पहले ऐसी ही ड्रेस एमी जैक्सन पहन चुकी हैं। एमी ने वोग के इवेंट पर इसे पहना था। दोनों ही ड्रेस में आप कोई फर्क नहीं बता सकते।
कटरीना, आईफा के इवेंट के लिए इंदौर भी जाने वाली हैं। जाहिर है वो यहां अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' का प्रचार भी करेंगी। दो दिन पहले ही 'सूर्यवंशी' का ट्रेलर आया है। इसमें कटरीना का रोल अहम नजर आ रहा है। यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज हो रही है। आईफा 27 मार्च से 29 मार्च तक चलेगा।
Posted By: Sudeep Mishra