कांग्रेस नेता को गरीबों ,मजदूरों की मदद करना महंगा पड़ा


अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ चुके पूर्व प्रत्याशी सचिन चौधरी को भूखे प्यासे अपने घरों को जा रहे मजदूरों की मदद करना बहुत महंगा पड़ा उन्होंने बताया कि हताश सड़कों पर घूम रहे लोगों की मदद करना मुझे इतना भारी पड़ जाएगा मुझे अंदाज़ा नही था, मैं दिल्ली से बरेली के बीच में लोगों के खाने ठहरने एवं घर पहुँचाने की व्यवस्था में लगा था। 
शुक्रवार की रात को अपने घरों को निकले हुए पैदल, भूखे, थके लोगों की मदद करने मैं अपने आवास से निकला था, SSP साहब ने तोड़-मरोड़ कर इस घटनाक्रम को मीडिया के सामने पेश किया, बेहद शर्मनाक तरीक़े से मुझे एसएसपी साहब से लोगों की मदद करने से रोका, मुझसे अभद्रता की, मेरी गाड़ी सीज़ कर दी और गिरफ़्तार करके रात भर लॉक-अप में रखा
 प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नही मैं आपको वह विडीओ देता हूँ सच्चाई ख़ुद सामने आ जाएगी। उत्तर-प्रदेश सरकार की पुलिस जो मदद करनें वालों पर मौज मस्ती का आरोप लगाकर तमाम धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर रही है यह ग़लत है इस विडीओ को देखकर आप मुझे बताना कि लोगों की मदद करने पर मैंने कौन से क़ानून का उल्लंघन किया? मेरी सिर्फ इतनी खता है कि मैंने हजारों लोगों को उनके घर पहुंचने में मदद की और इसके बदले में अमित पाठक जी (एस एस पी, मुरादाबाद) ने मुझे और मेरे साथियों को लाक अप में बंद कर दिया। मेरी fortuner कार अभी उनके ही पास है बोल रहे हैं कि सीज़ कर दी है जबकि गाड़ी के काग़ज़ ख़ुद उन्होंने मुझे गाड़ी में से निकाल कर दिए थे पुलिस का कहना है कि काग़ज़ हमें बाद में मिले।