सिडनी। Live Ind vs ENG Women's T20 World Cup: भारत ने गुरुवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर इतिहास रचा। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच बारिश की भेंट चढ़ने की वजह से भारत को फाइनल में प्रवेश मिल गया, क्योंकि ग्रुप स्तर पर उसका प्रदर्शन इंग्लैंड से अच्छा रहा था। इस सेमीफाइनल में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। भारत ग्रुप में पहले क्रम पर रहा था जबकि इंग्लैंड ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहा था। भारत इससे पहले तीन बार सेमीफाइनल में पराजित हो चुका था। भारत का रविवार को होने वाले फाइनल में मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की विजेता से होगा।
सिडनी में सुबह से बारिश हो रही थी और इसके चलते मैच होने की संभावना कम हो गई थी, बारिश की वजह से टॉस में देरी हो रही थी। वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व दिन नहीं है। आईसीसी के नियमों के हिसाब से परिणाम के लिए 10-10 ओवरों का मैच होना चाहिए और उसके लिए कट ऑफ टाइम भारतीय समयानुसार सुबह 11.21 बजे था और इसके चलते अधिकतम 11.06 बजे तक टॉस हो जाना चाहिए था लेकिन इसके 10 मिनट पहले ही मैच अधिकारियों ने मैच रद्द करने की घोषणा कर दी और भारत पहली बार फाइनल में पहुंच गया।
क्या है नियम :
आईसीसी के नियमों के हिसाब से यदि सेमीफाइनल मैच बारिश की भेंट चढ़ेंगे तो ग्रुप स्तर पर अच्छे क्रम में रहने वाली टीम आगे बढ़ जाएगी। भारत ग्रुप ए में पहले क्रम पर रहा था जबकि इंग्लैंड ग्रुप बी में दूसरे क्रम पर था। इसी तरह दूसरे सेमीफाइनल की टीमों में दक्षिण अफ्रीका ग्रुप बी में पहले क्रम पर था जबकि ऑस्ट्रेलिया ग्रुप ए में दूसरे क्रम पर। इसके मद्देनजर यदि दोनों सेमीफाइनल बारिश की भेंट चढ़ने की स्थिति में भारत और द. अफ्रीका आगे बढ़ेंगे।
भारत कभी भी महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंच पाया थाऔर इससे पहले उसे तीन बार 2009, 2010 और 2018 में सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम ग्रुप ए में अपराजेय रही थी और उसने इस सफर के दौरान चार बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को हराया था। ओपनर शैफाली वर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी के बावजूद भारत किसी भी मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना पाया लेकिन पूनम यादव की अगुवाई में उसके गेंदबाजों ने हमेशा विपक्षी टीम को जल्दी समेट दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को इस मैच में बड़ी पारी खेलना होगी।
भारत की प्लेइंग इलेवन में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है। भारत को पिछली बार 2018 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों ही हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम इस बार उसका बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी। इंग्लैंड इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में भारत को 2009, 2012, 2014 और 2016 में हरा चुकी हैं।
इंग्लैंड टीम ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही थी। इंग्लैंड और भारत के बीच अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में पांच मुकाबले हुए हैं और हर बार इंग्लैंड विजयी हुआ है। हीथर नाइट की टीम उसी क्रम को बनाए रखना चाहेगी। वैसे भी इंग्लैंड का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है, उसने 19 मैचों में से 15 मैचों में जीत दर्ज की जबकि 4 मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी। इंग्लैंड ने ग्रुप बी में द. अफ्रीका के हाथों मिली हार के बाद अगले तीन मैच जीतते हुए अंतिम चार में जगह बनाई। उसके द्वारा भी प्लेइंग इलेवन में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है।
टीमें - भारत : शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, तानिया भाटिया, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़।
इंग्लैंड: डैनी वैट, टैमी ब्यूमाउंट, नताली स्किवर, हीथर नाइट (कप्तान), फ्रेन विल्सन, एमी जोन्स, केथरीन ब्रंट, आन्या श्रबसोल, मैडी विलियर्स, सोफी एक्लेस्टोन, सराह ग्लेन।